बलरामपुर, अप्रैल 23 -- उतरौला, संवाददाता। आमने सामने दो बाइकों में भिडंत होने से दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें से एक का उपचार गोंडा वहीं दूसरे को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। उतरौला-मनकापुर मार्ग स्थित चांद औलिया के पास आमने सामने दो बाइकों की भिडंत हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम हबीरपुर निवासी सलमान अहमद पुत्र मोहम्मद इदरीस (18) के सिर में गंभीर चोटें आई, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी उतरौला ले जाया गया। जहां प्रथम उपचार के बाद उन्हें जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे को गोंडा ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि दोनों की हालत चिंता जनक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...