बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- दो बाइकों में टक्कर, शिक्षक समेत 4 गंभीर, 3 रेफर राजगीर, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र की रेलवे क्रॉसिंग के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक शिक्षक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें से तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें चिंताजनक स्थिति में पावापुरी रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि राजगीर के पंडितपुर गांव निवासी शिक्षक संतोष कुमार बाइक से अपने घर की ओर जाने के डायवर्सन के पास टर्न ले रहे थे। तभी, पीछे से ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार राजगीर थाना क्षेत्र के पिलखी गांव निवासी सुमन कुमार, राजगीर के अशोक नगर निवासी नीतीश कुमा और पंचवटी नगर निवासी दिलशन कुमार शामिल हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पह...