घाटशिला, नवम्बर 14 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत एकताल गांव में शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो पुरुष, एक महिला और एक छोटी बच्ची समेत कुल चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बरागाड़िया गांव निवासी सुकुमार मुंडा अपनी माता बैशाखी मुंडा के साथ एक दिशा में जा रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से ईंटामुड़ा गांव निवासी दीपांकर मुंडा अपनी तीन वर्षीय बेटी भाग्यलक्ष्मी मुंडा के साथ पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। एकताल गांव के पास दोनों बाइक चालकों ने अपना संतुलन खो दिया जिससे दोनों वाहनों की आपस में सीधी टक्कर हो गई और गिरकर सभी घायल हो गए। वहीं दुर्घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने तत्काल मानवता दिखाते हुए पहल की। उन्होंने अपने निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों...