बहराइच, जुलाई 11 -- मेडिकल कालेज लाए जाने पर एक गंभीर घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर रांग साइड आ रही बाइक बनी दुर्घटना की वजह बहराइच, संवाददाता। रामगांव थाने के बरुहा-महराजगंज मार्ग के अम्बेडकर गांव के पास गुरूवार रात दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनों बाइक पर सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने एक की हालत नाजुक पाए जाने पर प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। रामगांव थाने के अंबेडकर गांव के पास गुरूवार रात रांग साइड आने के चलते दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार हरदी थाने के उमरपुर निवासी सिध्दू (35) पुत्र विनऊ व दूसरी बाइक पर सवार इसी थाने के सरजूपुरवा गांव निवासी आजाद वर्मा (20) पुत्र रामानन्...