लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया निघासन रोड इटैय्या चौराहा के पास रविवार की शाम दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में लाकर भर्ती कराया जहां जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बहराइच निवासी अनुज चौरसिया पुत्र गोमती चौरसिया अपनी बाइक से निघासन होते हुए पलिया आ रहे थे। दूसरी ओर से उज्जवल पुत्र गोविंद निवासी लोकनपुरवा अपनी बाइक से घर जा रहे थे। बताया जाता है कि इटैय्या चौराहे के पास दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों चालक उछलकर दूर जा गिरे और घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े रहे। दुर्घटना की सूचना एंबुलेंस को दी गई। सूचना पर...