मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। बॉर्डर पर अकरहरघाट के पास बाइक पर लदी शराब की खेप जब्त की गयी। जबकि, उसे ले जा रहे आरोपी फरार हो गये। वे लोग नेपाल से भारतीय बाजार की ओर शराब की खेप ले जा रहे थे। मामला भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 293 से करीब पांच सौ मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर शुक्रवार का है। जब्त शराब की बोतलों की संख्या 840 है। शराब व बाइक की बरामदगी व जब्ती की कार्रवाई एसएसबी अकरहरघाट के जवानों ने की। उसने बरामद सामानों को साहरघाट पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...