बदायूं, जून 18 -- उसहैत, संवाददाता। म्याऊं-उसहैत रोड पर सोमवार देर रात हुए तेज रफ्तार ईको कार सवान ने दो दो बाइकों में टकर मार दी और खुद भी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चे समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा सोमवार रात भंद्रा गांव के पास करीब 10 बजे हुआ था। यहां म्याऊं से अपने घर नौगांव नसीर नगर जा रहा ईको चालक अवनीश 35 वर्ष पुत्र भगवानदास भंद्रा गांव के पास अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक से टकरा गया। इस बाइक पर रिजौला के रहने वाले शिवम 23 वर्ष पुत्र प्रकाश, प्रवेंद्र 18 वर्ष पुत्र शिवकुमार और अमित 25 वर्ष पुत्र राघवेंद्र सवार थे। इसके बाद ईको ने दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दी, जिस ...