बोकारो, फरवरी 1 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार - बोकारो पथ पर पेटरवार स्थित न्यू बस पड़ाव के पास दो बाइक के बीच हुई जोरदार सीधी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे की है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दारिद पंचायत के जरुवाटांड़ गांव निवासी साहिल रजा (23 वर्ष) अपनी होंडा बाइक संख्या ( जे एच 02 ए ए 9633) पर सवार होकर पेटरवार के केवट टोला जा रहा था। इसी बीच रामगढ़ जिले के चितरपुर में मेरिको कंपनी में कार्यरत अजय कुमार शर्मा (38 वर्ष) अपनी अपाची बाइक संख्या ( जे ...