लोहरदगा, जनवरी 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। साल के आखिरी दिन भी तेज रफ्तार का कहर जारी रहा। बुधवार शाम लगभग पांच बजे उप नगरीय क्षेत्र पत्र टोली में बिजली ऑफिस के सामने दो बाईकों की सीधी टक्कर में कल्याण विभाग में कार्यरत कर्मी डेविड नवीन तिग्गा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें क्षेत्र के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने की वजह से रांची भेज दिया गया। इनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। जबकि दूसरा बाइक राइडर बड़ी चालाकी से वहां से भाग निकला। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक पहले वह दर्द से कराहने का नाटक करते हुए सड़क के किनारे सो गया। जैसे ही लोग डेविड को अस्पताल भेजने में व्यस्त दिखे वैसे ही वह अपनी बाइक को लेकर शहर की ओर भाग खड़ा हुआ। पुलिस बाद में मौके पर पहुंची और क्षेत्र में स्थित प्...