गिरडीह, जून 3 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी बाजार के आगे बीएसएनएल टावर के पास सोमवार शाम दो बाइकों के बीच में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद एक बाइक के चालक उधर से जा रहे सीमेंट लोड ट्रक के चक्के के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। इसके अलावा और भी चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को तिसरी के समाजसेवी महताब अंसारी और तिसरी पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया गया कि देवरी प्रखंड के पुटका गांव के महेश हेंब्रम अपनी पत्नी ममता मरांडी और दो छोटी बच्चियों को बाइक में बैठा कर गावां के जमडार से पुटका स्थित अपना घर लौट रहे थे। वहीं लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के बिरनी गांव के निवासी महेश हांसदा इसी गांव के संजय बेसरा और हुकुम हेंब्रम को बाइक में बैठा कर बिरनी से केव...