सिद्धार्थ, अप्रैल 20 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। इटवा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। करहिया पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में मुडिला शिवदत्त निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद जैद खान की मौत हो गई। मृतक के पिता का नाम महफूजुर्रहमान है। जैद के साथ बाइक पर सवार 19 वर्षीय नोमान शेख को मामूली चोटें आईं। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया। दूसरी बाइक पर सवार 38 वर्षीय पुष्पेंद्र वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुष्पेंद्र भनवापुर ब्लॉक में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वे मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मृतक के परिजन शव को घर लेकर चले गए है। मामले में थानाध्यक्ष इटवा श्याम सुन्दर ने बताया कि घ...