सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- पुपरी,। पुपरी लोहिया भवन रोड में दो बाइक के आपस में टकराने से उस पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी बाइक सवार लोगों को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। जख्मी बाइक सवार की पहचान बेनीपट्टी शिवनगर के सुरेश साह के पुत्र पंकज कुमार, भेटुआ डोरपुर के पवन ठाकुर के पुत्र राजा कुमार व जाले सहसपुर के संतोष कुमार के रूप में की गई है। चिकित्सक ने जख्मी लोगों का समुचित उपचार की गई। गम्भीर रूप से जख्मी पंकज कुमार को अस्पताल कर्मी के परामर्श पर प्राइवेट से सीटी स्कैन पुपरी में कराई गई। फिर बाद में जख्मी पंकज कुमार को पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार बाइक से तेजी के साथ आ रहे थे। आने के क्रम में अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। तब तक विपरीत ...