मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- चेतगंज, मिर्जापुर । मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग पर चिल्ह थाना क्षेत्र तिलठी गांव के पास गुरुवार को देर शाम 9:00 बजे फो बाइकों में आमने सामने की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई l जबकि दो घायल हो गए l दोनों घायलों को पुलिस ने सहयोग से मिर्जापुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है l मिर्जापुर के बड़ी बसही निवासी 17 वर्षीय चंदन पुत्र मैनेजर अपने एक साथी 20 वर्षीय चंदन पुत्र राजेंद्र के साथ बाइक से गोपीगंज की तरफ से मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे l तिलठी गांव के पास गोपीगंज की तरफ जा रहा बाइक सवार 30 वर्षीय आरिफ अली पुत्र आर्यन अली और 20 वर्षीय शादाब अली पुत्र शरीफ अली जो मेरठ के रहने वाले हैं यहां कपड़ा बेचने का कार्य करता है की बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई l जिससे दोनों बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l घटना...