सासाराम, जुलाई 22 -- नौहट्ट। चुटिया थाना क्षेत्र के पड़रिया मोड़ के पास सोमवार को बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक तिउरा गांव के हिमांशु सिंह (23) बताया जाता है। वह अपने चचेरा भाई रितेश सिंह के साथ चुटिया बैंक मे गये थे। कुछ कागजात छूट जाने के कारण कागज लेने बाइक से तिउरा आ रहे थे। इसी बीच तिउरा मोड़ के पास सामने से आ रही एक बाइक जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर निकला। सूचना पर पूर्व मुखिया बलराम सिंह, हरेंद्र सिंह आदि पहुंचकर रेफरल अस्पताल ले गये। रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। सोमवार की देर शाम डेहरी इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक घर का इकलौता था। मां-बाप, भाई-बहन कोई नही है। गोतीया लोग हैं। युवक द...