चंदौली, मई 14 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के शहीदगांव-रमौली मार्ग पर स्थित बर्डीसांडा नहर मोड़ के पास मंगलवार की शाम साढ़े 6 बजे दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों में एक सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा तथा दो धानापुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव के निवासी है। सभी मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। घटना की जानकारी होने पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के अमरा गांव निवासी 24 वर्षीय प्रदीप राय एवं 28 वर्षीय अभिषेक राय मंगलवार की शाम शहीदगांव बाजार से अपने घर के लिए बाइक से लौट रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौरा गांव निवासी...