संतकबीरनगर, फरवरी 3 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल कस्बे के टंड़वरिया चौराहे पर रविवार को दो बाइक आपस में टकरा गई। घटना के बाद दोनों बाइक सवार आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। मेंहदावल थाना क्षेत्र के टंड़वरिया चौराहे के पास दोपहर में दो बाइक आपस में टकरा गए। एक बाइक पर कस्बे के पश्चिम टोला निवासी तथा दूसरे बाइक पर खजुरा कला गांव के लोग सवार थे। टक्कर होते ही दोनों बाइक सवारों में गाली-गलौज के साथ तीखी नोक-झोक शुरू हो गई। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोगों ने अन्य लोगों को भी मौके पर बुला लिया। जिसके बाद जमकर मारपीट शुरू हो गई। लगभग 15 मिनट तक मारपीट का दौर चलता रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भ...