मऊ, नवम्बर 5 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर अहिरानी स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की अल सुबह दो बाइकों की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार अधेड़ सड़क पर गिर गया, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। जबकि मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध तहरीर दी है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सरगुंआ मेंहदूपार निवासी 48 वर्षीय रजनीश उपाध्याय पुत्र स्व उमाशंकर उपाध्याय और गंगयापार निवासी सत्यप्रकाश पुत्र दामोदर बाइक से कहीं जा रहे थे। दोनों लोग अभी वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन ओर अहिरानी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे रजनीश उपाध्याय अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। इ...