उन्नाव, अगस्त 31 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड स्थित देवखरी गांव के पास शनिवार शाम दो बाइक की सीधी भिड़ंत में दो युवक जख्मी हो गए। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खैराहन गांव के रहने वाले जेजे राम का अट्ठाइस वर्षीय बेटा नरेंद्र गांव से बाइक लेकर बांगरमऊ नगर आ रहा था। तभी कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड स्थित देवखरी गांव के समीप दूसरी बाइक सवार हरदोई थाना मल्लावां के नोनार गांव निवासी मनफूल (40) पुत्र राम औतार से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार जख्मी हो गए। जख्मी मनफूल बांगरमऊ से घर जा रहा था। हादसे में दोनों घायलों को एंबुलेंस चालक ने सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...