पाकुड़, नवम्बर 11 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव के निकट सोमवार शाम को दो बाईक की सीधी टक्कर हो गयी। घटना में दोनों बाइक में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल पांचों व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार तीन व्यक्ति कोटलपोखर की ओर से पाकुड़ की ओर आ रहा था। वहीं पाकुड़ की ओर से एक बाइक में सवार होकर दो युवक कोटलपोखर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सेजा गांव के निकट दोनों बाइक चालक आपस में टकरा गए। जिससे पांचों लोग घायल हो गए। सड़क दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दिया। इधर सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एएसआई रविंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर चारों घायल की पहचान करने की कोशिश किया लेकिन ...