खगडि़या, अगस्त 19 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107 के बेला नौबाद के निकट दो बाइकों के आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाईक सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतक का पहचान नगर पंचायत बेलदौर के गिरजापुर गांव निवासी 65 वर्षीय प्रमोद साह के रूप में की गई है। वहीं जख्मी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रमोद साह बाइक से माली चौक के ओर से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में घटनास्थल पर सामने से आ रही एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक बाइल लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर प्रमोद साह की मौत की...