ललितपुर, दिसम्बर 5 -- कोतवाली सदर अन्तर्गत गोविंद सागर बांध के पास ललितपुर सागर राष्ट्रीय राजमाार्ग पर दो बाइकों के बीच भीषण भिड़ंत हो गयी। जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां से गुजर रहे एडीएम वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव ने घायलों को अपने वाहन से जिला चिकित्सालय भिजवाया। यहां एक महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलों का उपचार किया। मध्य प्रदेश स्थित जिला टीकमगढ अंतर्गत थाना बड़ागांव के ग्राम ककरवारा निवासी 65 वर्षीय नन्नेबाई पत्नी गुलजारी अपने बेटे राकेश के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार दोपहर किसी काम से ललितपुर शहर की ओर आ रही थी। वह दोनों झांसी सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोविंद सागर बांध के नजदीक पहुंचे ही थे कि तभी विपरीत दिशा से अपनी भाभी रूपा पत्नी अनिल को बाइक पर लेकर आ रहे उनके देवर सतीश पुत्र जग...