रायबरेली, मई 22 -- अमावां,संवाददाता। अमावां-डिघिया संपर्क पर बुधवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के बलईमऊ गांव की मोड के पास दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवती व एक किशोर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन आसपास के लोगों सूचना पुलिस को दी। पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। महराजगंज के चंदापुर थाना क्षेत्र के पूरे पंडित गांव के रहने वाले अरविंद कुमार पुत्र रतीपाल बाइक से कंचन (25) पुत्री रामबालक के साथ अमावां से डिघिया रोड पर कहीं जा रहा था। इसी बीच बुधवार की शाम करीब चार बजे बलईमऊ मोड़ गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार से उनकी आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। घटना में दूसरी बाइक पर सवार मिल...