झांसी, फरवरी 24 -- झांसी (बंगरा), संवाददाता कटेरा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव मगरवारा में धार्मिक स्थल के पास दो बाइकों की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक से गिरकर दादा-नाती समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। गांव मगरवारा के पास धार्मिक स्थल के करीब से बीती देर रात दुर्गादेवी (60) पत्नी रगबर कुशवाहा पैदल जा रही थीं। जबकि मगरवारा निवासी मिठ्ठू श्रीवास अपने नाती लब श्रीवास (2) के साथ बाइक से आ रहे थे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, अचानक सामने से एक अन्य बाइक आई और टक्कर मारती हुई निकल गई। जिसमें मिठु और लब बाइक से गिरकर दूर तक घिसटते चले गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्गा देवी भी बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार म...