झांसी, नवम्बर 12 -- कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। बुधवार शाम झांसी-खजुराहो एनएच पर बरियाबेर के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दंपति समेत दोनों बाइकों पर छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। टीकमगढ़ (मप्र) के कलरा कंजयाना निवासी दीपू, दीक्षा, मिष्टी, अयान्स एक कार्यक्रम में शामिल होने मऊरानीपुर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही दीपू बाइक लेकर हाइवे पर बरियाबेर के पास पहुंंचे, तभी विपरीत दिशा में स्यावरी कोटरा निवासी स्वरूप भदौरिया व प्रभा देवी जा रहे थे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं बाइकों पर सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे...