सुल्तानपुर, फरवरी 28 -- चांदा, संवाददाता दो बाइक की आमने-सामने आपस में भिड़न्त हो गयी। जिसमे एक युवक सहित एक बच्ची घायल हो गयी। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शुक्रवार की सुबह प्रमोद निषाद पुत्र फूलचन्द्र निषाद निवासी सेमरी खानपुर थाना चांदा अपने घर से महिला रिश्तेदार हितवा पत्नी रामनरेश निवासी औका थाना बदलापुर जनपद जौनपुर व उनकी पुत्री प्रियांशी को बाइक से बस पर बैठाने के लिए चांदा चौराहे छोड़ने जा रहे थे। तभी सामने से एक बाइक ने चांदा के कादीपुर मार्ग पर कस्बे के तिराहे के पर जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमे बाइक चालक प्रमोद निषाद व प्रियांशी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें चांदा कस्बे वासियो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा भर्ती कराया गय...