संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के बकौली कला स्थित सब्जी मंडी के समीप बुधवार को दो बाइकों की भिड़न्त हो गई। दुर्घटना में बस्ती जिले के लालगंज थानान्तर्गत हरैया गांव निवासी रोहित पुत्र रामजियावन मौर्य नामक सब्जी कारोवारी बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए तत्काल सीएचसी हैंसर वाजार पहुंचाया गया जहां चेकअप के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक सब्जी कारोवारी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। लालगंज थानान्तर्गत हरैया गांव निवासी 35 वर्षीय रोहित पुत्र रामजियावन मौर्य सब्जी का कारोबार करता है। बुधवार को वह सब्जी खरीदने के लिए धनघटा थाना क्षेत्र के बकौलीकला के सब्जी मंडी जा रहा था। सब्जी मंडी के समीप ही उसकी...