संभल, अप्रैल 17 -- असमोली थाना क्षेत्र के जोया संभल मार्ग पर मदाला फतेहपुर के निकट दो बाइकों की भिड़त हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए जबकि एक बाइक सवार की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव लहरा कमंगर निवासी मोहम्मद हसन (20) पुत्र छिद्दा बुधवार को बाइक से साथी गुलाम पुत्र नन्हे के साथ असमोली की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह मदाला फतेहपुर गांव के निकट पहुंचे तो जोया की तरफ से आ रहे बाइक सवार रेहान पुत्र बाबू व चचेरा भाई मेहंदी निवासी ओबरी की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सामुद...