आगरा, फरवरी 16 -- कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर शाम हाइवे पर हुई दो बाइकों की भिड़ंत में होमगार्ड की मौत हो गई। जबकि दूसरा सवार भी चोटिल हुआ है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सोरों के नगला खुशी गांव निवासी होमगार्ड प्रमोद कुमार पुत्र चंद्रपाल ढोलना थाना में तैनात था। शनिवार की शाम वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से ही घर के लिए निकला। देर शाम करीब सात बजे जैसे ही वह सोरों कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर स्थित शाहपुर माफी के निकट पहुंचा, तभी सामने से दूसरी बाइक पर आ रहे जुबेर अहमद पुत्र मकबूल निवासी कासगंज से बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार को सोरों सीएचसी भेजा गया, जहां से रेफर कि...