कानपुर, अक्टूबर 10 -- नवाबगंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में हाईस्कूल के छात्र की मौत हो गई। जबकि दोस्त समेत अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बिठूर बैकुंठपुर के ईश्वरीगंज निवासी किसान कैलाश कुशवाहा का 16 वर्षीय बेटा विकास कुशवाहा हाईस्कूल का छात्र था। बुधवार देर शाम विकास गांव में रहने वाले दोस्त अमन के साथ बाइक से गंगा बैराज जा रहा था, तभी बनियापुरवा मोड़ से अचानक आई तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में पीछे बैठा विकास उछलकर दूर जा गिरा। जबकि अमन समेत दूसरी बाइक समेत अन्य दो लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार तड़के विकास की मौत हो गई। थाना ...