मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मनियारी थाना अंतर्गत भिखनपुर सैफ के निकट एनएच 27 पर दो बाइकों की टक्कर में सवार पांच लोग सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पांचों को रौंद दिया, जिसमें एक बाइक पर सवार आरिजपुर निवासी मो. तमन्ने (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसी बाइक पर पीछे बैठी उसकी बहन शमीमा खातून (40) और भांजा मो. रेहान (13) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शमीमा का दाहिना पांव ट्रक के चक्का के नीचे आने से कट गया। रेहान के सिर में गंभीर चोट है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार छपकी निवासी राजा सहनी घायल है। राजा के साथ बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति को हल्की चोट लगी है। वह नशे में था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह घटनास्थल से फरार हो गया। बताया जाता है कि राजा सहनी घर पर विवाद करने के बाद एक दोस्त के सा...