रामपुर, जून 7 -- दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो जाने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दुसरे की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट रहने वाले गौरव मीणा गांव बेगमाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात थे। बताया जाता कि शुक्रवार की शाम पांच बजे वह बाइक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान गांव बेगमाबाद के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजने से पूर्व ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दूसरी बाइक पर सवार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। जि...