रामपुर, जून 4 -- मिलक। आमने-सामने से हुई दो बाइकों की भिंडत के बाद एक बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसा बुधवार को नगर के नेशनल हाईवे स्थित धामोरा और राधा रमन पेट्रोल पंप के बीच में हुआ। क्षेत्र के ग्राम बबुरा निवासी 30 वर्षीय चिरंजी लाल बाइक से अपने रिश्तेदारी में गांव रामनगर दावत खाने के लिए जा रहा था।इसी दौरान रॉन्ग साइड आ रही बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर जा गिरे।जहां पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।वही हादसे के बाद दूसरी बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।परिजनों के मौके पर...