नैनीताल, मई 3 -- हादसा नैनीताल। राजभवन मार्ग पर शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, मोहनको निवासी दीपक बिष्ट सुबह अपनी बाइक से राजभवन मार्ग से जा रहे थे। इस बीच डीएसबी परिसर से कुछ आगे सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें कोतवाली ले गए। परिजनों ने दूसरे बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच फिलहाल आपसी वार्ता चल रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...