संभल, जनवरी 28 -- कोतवाली क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद हाईवे पर सोमवार शाम गांव वागऊ के नजदीक दो बाइकों की आपस में भिड़त हो गई। जिसमें मां बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए एंबुलेंस की घायलों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दवथरा निवासी बाइक पर सवार रोहित पुत्र रामपाल अपनी मां धर्म वती के साथ चंदौसी से दवा लेकर वापस लौट घर रहा था। जैसे ही वह सोमवार देर शाम बबराला के नजदीक गांव बागऊ के पास पहुंचा तो रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मेंहुआ हसनगंज निवासी वाइक सवार अरविंद पुत्र छुन्नी से बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार तीनों मां बेटा समेत घायल हो गए। सभी घायलों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...