फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- उत्तर थाना क्षेत्र में शनिवार रात दो बाइकों की भिड़ंत में बुलेट सवार की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाए। देवकी नगर टापा कला निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र राधा की ककरऊ कोठी के निकट दूध की डेयरी है। शनिवार रात वह अपने छोटे भाई मोहन सिंह के साथ बुलेट पर अपने घर जा रहा था। उसी दौरान झील की पुलिया के निकट सामने से आ रही बाइक से बुलेट की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से देवेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहन सिंह और दूसरी बाइक पर सवार पचवान निवासी 19 वर्षीय सुमित पुत्र जमुना प्रसाद और मथुरा नगर निवासी 19 वर्षीय रामू पुत्र उमेश गंभीर रूप स...