फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। नगला खंगर के गांव वीरई निवासी 65 वर्षीय कलावती पत्नी मनीराम अपने नाती विजय सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर एक्सरे कराने के लिए मंगलवार की शाम फिरोजाबाद आई थी। एक्सरे कराने के बाद वह वापस अपने घर लौट रही थी। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। उनकी बाइक थाना नगला खंगर के गांव इशाकपुर के समीप पहुंची उसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हादसे में बाइक सवार कलावती की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...