नोएडा, जुलाई 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में खेरली नहर के पास बुधवार की शाम दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक नौ साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सरकपुर गांव निवासी निखिल अपने चचेरे भाई नौ वर्षीय प्रीत के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार की देर शाम दनकौर रेलवे स्टेशन से खेरली नहर के रास्ते अपने घर को लौट रहे थे। इसी दौरान वह खेरली नहर के पास पहुंचे, तो पीछे से तेज रफ्तार से आई दूसरी बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि ओवरटेक की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। साथ ही दूसरी बाइक पर सवार ककोड़ के रहने वाले रिहान नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जा...