बांदा, जून 2 -- बबेरू, संवाददाता। मरका पुल पर दो बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे में घायलों चार लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही फतेहपुर के बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जनपद फतेहपुर के सिंधुतारा के जरौली निवासी 65 वर्षीय भोली पुत्र शिव दर्शन, बदौसा निवासी 19 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र राममिलन और उसका भाई 25 वर्षीय अखिलेश एक ही बाइक से सिन्धुतारा से कमासिन खेरापति जा रहे थे। वहीं, जनपद फतेहपुर के रामपुर निवासी 42 वर्षीय धीरेंद्र पुत्र शिव प्रताप सिंह बाइक से गांव लौट रहे थे। मरका पुल पर दोनों की बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे देख दौड़े लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए चारों घायलों को आननफानन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने भोली को देखते ही मृत घोष...