फिरोजाबाद, जून 23 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में नानी व धेवते की मौत हो गई। महिला का पुत्र घायल हो गया। दो मौतों को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। थाना उत्तर के मोहल्ला किशन नगर निवासी शिवम पुत्र राकेश अपनी मां जयश्री और भांजा आयुष को बाइक पर बैठा कर सिरसागंज से फिरोजाबाद आ रहा था। रास्ते में आमौर के समीप सामने से आ रही एक बाइक ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग जमीन पर गिरकर घायल हो गए। इधर पीछे से आ रहा ट्रैक्टर जयश्री के पेट पर होकर निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल में उपचार के दौरान जयश्री के धेवते 13 वर्षीय आयुष पुत्र नीरज की भी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...