बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवक घायल, एक रेफर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखोपुरसराय के मोहसिमपुर मोड़ के पास दो बाइकों में भिड़़त हो गयी। इस दौरान सड़क पर गिरे एक युवक को टोटो ने कुचल डाला। हादसे में महबतपुर का पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही बाइक पर बैठा सुशांत कुमार भी घायल हो गया है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। पुरुषोतम की हालत गंभीर होने पर उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले दो बाइकों की टक्कर हुई। पुरुषोतम सड़क पर गिर गया। तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक टेम्पो ने उसे कुचल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...