मऊ, दिसम्बर 1 -- मऊ। थाना सरायलखंसी क्षेत्र के पलिगढ़ के पास सोमवार की रात में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। इसमें निमंत्रण से लौट रहे एक दंपत्ति और उनके दो वर्षीय बच्चे सहित तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों की पहचान सलाहाबाद बचौना, सरायलखंसी 30 वर्षीय राहुल, उनकी पत्नी 24 वर्षीय बबीता और उनके पुत्र 2 वर्षीय कृष्णा के रूप में किया गया। बताया जाता है कि राहुल अपने परिवार के साथ रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुवां गांव में एक निमंत्रण में गए थे। सोमवार की शाम को तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पलिगढ़ के पास पहुंचते ही हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...