बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती, निज संवाददाता शहर से सटे हर्दिया से निकलकर वाल्टरगंज की ओर जाने वाली सड़क पर बक्सई गांव के पास हादसा हो गया। हादसे में दो बाइक सवारों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक राजमिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोनहा थानाक्षेत्र के उकड़ा का रहने वाला लखन्दर (28) पुत्र बदरी और उसका साथी प्रेमसागर मंगलवार को बस्ती काम करने आए थे। वे दोनों काम करने के बाद रात करीब 10 बजे लौट रहे थे। वाल्टरगंज रोड पर बक्सई गांव के पास सामने से आ रहे रूप कुमार निवासी कसैला थाना मुंडेरवा बाइक लेकर आ रहा था। दोनों की बाइक में अचानक भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर वाल्टरगंज पुलिस पहुंची। तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान लखन्दर की मौत हो गई। उनके साथी प्रेम सागर और दूसरा बाइक सवार रूप...