फतेहपुर, अप्रैल 22 -- बिंदकी। बीती शाम को दो बाइकों की भिड़ंत में बहन की ससुराल से लौट रहे बाइक सवार की मौत हो गई थी। जबकि दूसरे घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मौत की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के कानपुर बंडा सागर मार्ग में जोनिहा कस्बा के निकट गैस गोदाम के पास बीते सोमवार की देर शाम दो बाइकों में टक्कर हो गई थी। जिसमें दरियापुर गांव निवासी बुद्धराज की मौत हो गई थी। जबकि दूसरी बाइक में सवार अलाउद्दीन का 17 वर्षीय पुत्र अमन निवासी कोरवा घायल हो गया था। जिसकों गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां पर सुधार न होने पर कानपुर रेफर किया गया। अस्पताल ले जाते वक्त किशोर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी ...