मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। मोतीपुर के जगरनाथपुर नहर पुल के समीप शुक्रवार की देर शाम दो बाइकों के आमने -सामने की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव निवासी अनूप कुमार महतो के पुत्र अरविंद कुमार महतो (22) के रूप में हुई है। वहीं जख्मी युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के मंसूरपुर निवासी सौरव कुमार एवं मो. अरमान के रूप की गई है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर गोपीनाथपुर की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि अरविंद कुमार महतो अपने घर से बा...