शामली, मई 19 -- दो बाईकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां एक बाइक सवार व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र की ओर से दूसरे बाइक सवार युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार की देर शाम राजू उम्र पचास वर्ष पुत्र सुखबीर निवासी गांव जमालपुर गांव से झिंझाना की ओर आ रहा था। परिजनों ने बताया कि जिस समय वह गाड़ीवाला के निकट टूटे हुए मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय राजू पुत्र सुखबीर की ...