मुंगेर, दिसम्बर 7 -- असरगंज,निसं.। असरगंज -सजुआ ग्रामीण पथ पर शुक्रवार की देर रात पीर बाबा के पास नशे की हालत में दो मोटरसाइकिल सवार आपस में टकरा गए। टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर अचेत हो गया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय अपर थानाध्यक्ष श्री राम कुमार पीटीसी चंदन शर्मा सदलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने अभिलंब एंबुलेंस से गंभीर रुप से जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मानस श्री ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए जेएलएमएनसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रंजीत दास के रूप में हुई है। युवक शादी समारोह में शामिल होने...