मुरादाबाद, अगस्त 8 -- क्षेत्र के कुंदरकी जलालपुर संपर्क मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। दो छात्र और दूसरी बाइक में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर तीन दोस्त स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, जिसमें बाइक चला रहे इमरान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक में सवार समेत पति-पत्नी समेत चार लोग घायल हैं। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घायल का कुंदरकी में उपचार करवाया, जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद भेज दिया। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गजीपुर निवासी मोहम्मद इमरान (17) पुत्र इसाक कुंदरकी के न्यू सैनिक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। शु...