हरदोई, दिसम्बर 1 -- बेहंदर,। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर हरदलमऊ गांव के पास रविवार की रात दो बाइकों की भिड़ंत के बाद एक बाइक पर सवार दंपति को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे पति की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। ट्रक को कब्जे में लेकर मामला पंजीकृत कराया है। वहीं, पत्नी घायल है। कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ गांव के पास मुईद अपनी पत्नी सना के साथ ससुराल काकोरी गए थे। यहां से लौटते समय रविवार की रात हरदलमऊ गांव के सामने दो भाइयों की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे मुईद घायल होकर गिर गया। तभी एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इसमें मुईद की मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई। सभी का सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराया गया। सूचना पर कासिमपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना कारित करने वाले ट्रक को कब्जे में...