हापुड़, मई 6 -- कोतवाली क्षेत्र के धौलाना पिलखुवा रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत के मामले में एक पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना धौलाना के गांव देहरा निवासी जफरअली ने बताया कि शनिवार की दोपहर को छोटा भाई वसीम अपनी पत्नी बिस्मील्लाह के साथ बाइक से सवार होकर पिलखुवा आ रहा था। सिखेड़ा चौकी पहुंचने पर सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे भाई और भाभी दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने भाभी को नीचे रौंद दिया था। जिससे भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां भाभी की गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया था। जहां भाभी का उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है...