बांदा, दिसम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता कमासिन थाना क्षेत्र के खरौली गांव के पास दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत में बेटे की मौत हो गई। मां और बहन घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों मां की हालत देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। कमासिन थाना क्षेत्र के कटार गांव निवासी 25 वर्षीय झल्लर बुधवार को अपनी 45 वर्षीय मां आशा, 16वर्षीय बहन सोनी के साथ सिमौनी धाम मेला देखने आया था। शाम को तीनों लोग बाइक में बैठकर गांव जा रहे थे। तभी खरौली गांव के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से आमने सामने भिडंत हो गई, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। तीनों को सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरो ने देखने के बाद झल्लर को मृत घोषित कर दिया। उधर, मां की हालत नाजुक होने पर उ...